27.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

भारतीय मतदाता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद में संगठन के विस्तार की तलाशीं सम्भावनायें

Must read

फर्रुखाबाद: भारतीय मतदाता संगठन (Bharatiya Matdata Sangathan) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) विपिन गुप्ता ने जनपद के प्रवास कर के संगठन के विस्तार की संभावनाओं को तलाश किया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत सम्मान किया व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

सेनापत स्थित समाजसेवी अनुराग अग्रवाल के निवास प्रांगण में आयोजित साधारण किंतु गरिमामय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिर्फ इतना कहा कि चुनाव में सुधार की आवश्यकता है। आगे मामले के कोर्ट में होने की बात कह कर कुछ कहने से मना कर दिया। उन्होंने जानकारी दी कि वोट का अधिकार संविधान में सबसे पहले मिलने वाला अधिकार है जो पच्चीस जनवरी 1950 को मिला थी और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हो गया। उन्होंने ने मतदान के अधिकार के प्रति सभी से जागरूक रहने की अपील की।

इस मौके पर संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडेय, आकांक्षा सक्सेना, व्यापारी नेता संजय गर्ग, प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारी चतुर्वेदी जी, अनुराग अग्रवाल, भाजपा नेता संजीव गुप्ता, भाविप के सरदार गुरदीप सिंह, सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article