26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

कीचड़ से भरे रास्ते ने रोकी बच्चों की पढ़ाई, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Must read

फर्रुखाबाद,राजेपुर: जिले की Amritpur Tehsil के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटिया के ग्राम सिया में स्थित प्राइमरी स्कूल, जूनियर विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र एक ही परिसर में संचालित हो रहे हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने वाला मार्ग बच्चों (children) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। बारिश के चलते विद्यालय तक पहुंचने वाला लगभग 40 मीटर लंबा रास्ता कीचड़ से लथपथ हो चुका है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ भरे रास्ते में कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे अभिभावकों में डर बना हुआ है।

ग्रामवासियों ने इस समस्या को लेकर हाल ही में अमृतपुर तहसील दिवस में एक प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने मात्र 40 मीटर पक्के मार्ग के निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि वर्षा ऋतु में यह रास्ता पूरी तरह से दलदल में तब्दील हो जाता है और बच्चों की शिक्षा बाधित होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इस समस्या की जानकारी ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों को दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामवासी सुरेश, गीता देवी, रवि, और शांति ने बताया कि यदि जल्द ही इस रास्ते का निर्माण नहीं हुआ तो स्कूल जाना छोड़ना बच्चों की मजबूरी बन जाएगा।

शिक्षा के अधिकार और बच्चों की सुरक्षा की बात करने वाली योजनाएं जमीनी स्तर पर किस तरह उपेक्षित हो रही हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण है ग्राम सिया का यह विद्यालय परिसर। जहां एक ओर सरकार बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात करती है, वहीं ऐसे बुनियादी ढांचे की अनदेखी उन दावों को खोखला साबित करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस रास्ते का निर्माण कराया जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और उन्हें सुरक्षित ढंग से विद्यालय पहुंचने का अवसर मिल सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article