17.8 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

सांसद ने विधिवत धरती पूजन कर किया श्री राम लीला का आगाज

Must read

फर्रुखाबाद: सांसद मुकेश राजपूत (MP Mukesh Rajput) धरती पूजन करूं श्री राम लीला (Shri Ram Leela) मंण्डल के आपका ध्यान में होने वाली रामलीला का आगाज किया। रामलीला क्षेत्र लालबाग बढ़पुर में विद विधान पूर्वक धरती पूजन हुआ और जय श्री राम के नारों के बीच रामलीला का आगाज हो गया।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं। विश्वास के संबंध है सारा समाज भगवान राम के सहारे चलता है। रामलीला एक अच्छा लोकनाट्य है जो जहां लोगों का मनोरंजन करता है वहीं उनकी आस्थाओं को और भी मजबूत करता है। इस मौके पर श्री राम विविध कला केंद्र के संस्थापक मटर लाल दुबे व अन्य कलाकार और सहयोगी मौजूद रहे। पूजन पंडित शांति स्वरूप त्रिपाठी ने कराया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article