फर्रुखाबाद: रेलवे रोड (railway road) पर निर्माण कार्य में हो रहा है विलंब का व्यापारी व अधिकारियों की निगरानी समिति (monitoring team) ने निरीक्षण किया। रानी समिति फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के तत्वाधान में बनाई गई थी।
निगरानी समिति ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता (नगरीय) बृजभान सिंह के साथ रेलवे रोड पर चल रहे विद्युत पोल व बंच लाइन शिप्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अधिशासी अभियंत ने निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न कर पाये जाने का मुख्य कारण वरसात तथा रक्षाबंधन जैसे त्योहारों का होना बताते हुये शेष विद्युतीकरण कार्य 10 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने का आश्वासन के दिया।
व्यापार फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहांयदि निर्धारित 10 अक्टूबर 2025 तक उक्त कार्य पूर्ण न हुआ तो फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल धरना-प्रदर्शन के अतिरिक्त अगला कदम उठाने में बाध्य होगा।
निरीक्षण दौरान जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा के साथ-साथ सर्वश्री शिखरगुप्ता, अनूपगुप्ता विमलेश मिश्रा, आशीष अग्रवाल, लाखन सिंह, दीपक अग्रवाल, अशोक यादव, मनोज दीक्षित, गोपाल सारस्वत आशुतोष रस्तोगी, प्रशांत कुमार शाक्य संजीव वर्मा गोपाल सिंह राठौर गौरव अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, लल्ला रस्तोगी, आदि उपस्थित रहे।