फर्रुखाबाद: हिंदू महासभा गौ रक्षा दल (Hindu Mahasabha Cow Protection Group) के जिला सचिव ने कहा पैसे की खातिर इंसान हैवान बन गया है। जन्म लेते इस छोटे गौवंश को क्या पता कि आज के दौर में उसकी सबसे बुरी दशा है, योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) बनते कुछ आस जगी थी और गौरक्षा को लेकर बड़े बड़े कार्य किए जाने की बात की गई थी।
इसके लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च भी कर रही है,बेहतर स्थिति के लिए गौरक्षा आयोग भी बनाया गया लेकिन यह सब टांय टांय फुस्स साबित हुआ,सरकार से मिलने वाले करोड़ों रुपए का बंदरबाट किया जा रहा है, जिससे गाय की स्थिति सुदामा की तरह हो गई है,कूड़ा घर से लेकर सड़क और गौशालाओं में भूख प्यास से मौत ही मिल रही है।
गौशालाएं चलाने वाले ग्राम प्रधान,नगर पालिका चेयरमैन से लेकर संबंधित अधिकारियों की सोच को क्या हो गया है.आखिर गौशालाओं के मद पर आने वाले पैसे को खाकर वह कितने दिन मौज काट पाएंगे यह कहना मुश्किल है.लेकिन जो बीज वह लोग वो रहे है उसे कई दशकों तक उन्हें और उनके परिवार को कटना पड़ेगा ।