हरदोई मार्ग पर दो किलोमीटर गाइड बंध बने या 1200 मीटर पुल बढ़े
कमालगंज: हरदोई मार्ग (Hardoi Marg) पर निर्माणाधीन सेतु परियोजना के पहुंच मार्ग की पुलिया (bridge) व 60 मीटर मार्ग गंगा की धारा में बह जाने का मामला रविवार को भी सुर्खियों में रहा। भोजपुर विधायक (Bhojpur MLA) ने मोटर वोट से गंगा की धारा से हुई पहुंच मार्ग की तबाही देखी। परियोजना को सुरक्षित व उपयोगी रखे जाने पर सेतु निगम अधिकारियों से बात की। फतेहगढ़ की ओर से पक्के पुल तक दो किलोमीटर लंबा गाइड बंध बनाए जाने या पुल को 1200 मीटर और अधिक लंबा करने से ही समस्या दूर हो सकेगी।
जिले के साथ ही हरदोई जनपद तक खुशियों की सौगात देने की गारंटी मानी जाने वाली दो अरब की सेतु परियोजना के सर्वे को लेकर सबाल उठने शुरू हो गए। परियोजना की स्वीकृति से पहले हुए सर्वे में यह अनुमान नहीं लगाया जा सका कि पुल के बाद जो कमालगंज की ओर 2600 मीटर पहुंच मार्ग बनेगा। वह गंगा की तेज धार में नहीं टिक पाएगा। पहुंच मार्ग का काफी हिस्सा व तीन में से सबसे बड़ी पुलिया बह जाने के बाद रविवार को भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने भी मोटर वोट से जायजा लिया।
इसके बाद पुल के अंतिम पिलर की छत पर बने परियोजना के शिविर आफिस में अधिकारियों से बात की। परियोजना के अधिकारियों का कहना था कि जिस स्थान पर दस मीटर की पुलिया व मिट्टी का पहुंच मार्ग ढहा है। वहां गंगा की मुख्य धारा ही आ गई है। फतेहगढ़ की ओर से जंजाली नगला के पास से पक्के पुल के अंतिम पिलर के पास तक कमसेकम दो किलोमीटर लंबा गाइड बंध बने।
विधायक ने दूसरे विकल्प पर बात की तो उन्होंने कहा कि या फिर 1200 मीटर पुल कमालगंज की ओर बढ़ाना पड़ेगा। विधायक ने पुल पर मौजूद पीड़ितों को राहत किट भी बांटी। राजेश वर्मा, सदन दुबे, शिवकुमार गोयल, मोनू हलबाई, मनीष वर्मा, अजीत दुबे, अभय त्रिवेदी, अमित प्रताप, पप्पू प्रधान, बंटी शर्मा, जेई सरवन भी रहे।