34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की कार को घेरा, ताबड़तोड़ फायरिंग करके उतारा मौत के घात

Must read

अलीगढ़: यूपी के तालानगरी में हमलावरों ने आतंक मचा दिया। यहां पर बाइक सवार दो हमलावरों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर (property dealer) सोनू चौधरी की कार पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां दाग दी (shot), जिसमे से चार गोलियां सोनू को लगीं और लहू लुहान हो गया। घायल प्रॉपर्टी डीलर को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस के कई बड़े अधिकारी, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव कोंडरा के रहने वाले सोनू चौधरी (40) पुत्र सरदार सिंह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपनी क्रेटा कार से घर से निकले थे तभी वह कुछ दूरी मदरटच स्कूल के पास मोड़ पर पहुंचे ही थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां दाग दी, जिसमे से चार गोलियां सोनू को लगीं। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सोनू चौधरी लहुलूहान होकर गिर पड़े थे।

घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए और स्थानीय लोगो ने घायल सोनू चौधरी को तत्काल ट्रॉमा सेंटर रामघाट रोड पर भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने जांच के बाद सोनू चौधरी को मृत घोषित कर दिया।

गोलीकांड की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अमृत जैन, सीओ अतरौली सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान करके उनकी तलाश की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article