29.5 C
Lucknow
Saturday, August 30, 2025

सिगरेट उधार न देने पर बदमाशों ने दुकानदार पर बरसाई 15 गोलियां; देखें Video

Must read

मध्य-प्रदेश के ग्वालियर में मामूली विवाद में गोलीबारी सनसनीखेज घटना सामने आयी है। यहां पर महाराजपुरा इलाके में 15 जून 2025 की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने एक दुकानदार पर 15 बार फायरिंग की, क्योंकि दुकानदार ने उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट में गोविंद किराना स्टोर पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। दुकानदार सुरजीत मावई पर फायरिंग कुख्यात अपराधी छोटू भदौरिया और उसके अन्य साथियों ने की। यह विवाद सिगरेट की उधारी को लेकर शुरू हुआ। आरोप है कि 15 जून को रात करीब 10:30 बजे छोटू भदौरिया अपनी बाइक पर गोविंद किराना स्टोर पहुंचा और उसने दुकान मालिक सुरजीत मावई से सिगरेट मांगी। इस पर दुकानदार सुरजीत ने छोटू से पहले की 250 रुपये की उधारी चुकाने को कहा।

Video

उधारी के पैसे मांगने पर छोटू ने जवाब दिया कि वह पिछली उधारी के पैसे बाद में देगा और नई सिगरेट के पैसे भी अभी नहीं देगा। इस पर जब सुरजीत ने विरोध किया, तो छोटू ने जबरन काउंटर से सिगरेट उठाने की कोशिश की। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उस समय छोटू वहां से चला गया, लेकिन लगभग 11:00 बजे छोटू भदौरिया अपने साथियों आदित्य सिंह, अमन सिंह, और तीन अन्य अज्ञात युवकों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर वापस आया। सभी के पास हथियार थे और उन्होंने दुकान पर पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाशों ने दुकान पर करीब 10-12 राउंड फायरिंग की, जिसमें दुकान की दीवार, अंदर रखे फ्रीज, और पास में स्थित फौजी ढाबा की दीवार में गोली लगीं। फायरिंग के बाद बदमाशों ने सुरजीत मावई और आसपास के अन्य दुकानदारों को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने महाराजपुरा पुलिस ने छोटू भदौरिया, आदित्य सिंह, अमन सिंह, और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 294 (अपशब्दों का प्रयोग), धारा 506 (आपराधिक धमकी), और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया।

फायरिंग की घटना पर एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि छोटू भदौरिया का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा, ’15 रुपए की सिगरेट के लिए चलाई 15 गोलियां, क्योंकि दुकानदार उधार नहीं दे रहा था! ये हाल ग्वालियर की कानून व्यवस्था का है! यह नई कहानी मेरे उसी मध्यप्रदेश की है, जहां “सबसे असफल गृहमंत्री” न व्यवस्था सुधार पा रहे हैं, न गृहमंत्री का पद छोड़ पा रहे हैं!’

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article