कमालगंज: ब्लॉक कार्यालय परिसर में मंगलवार को सेवा पखवाड़ा चौपाल (Seva Pakhwada Chaupal) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण (women empowerment) और केंद्र सरकार की योजनाओं के सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय महामंत्री पूजा तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर आयु वर्ग की महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं चलाई हैं, जिनसे उनका आत्मगौरव और सामाजिक सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि बालिकाएं, किशोरियां, युवतियां और गृहिणियां, सभी को केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने आधी आबादी को विकसित भारत की रीढ़ बना दिया है। आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाएं लखपति दीदी बनकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं। वहीं, मातृ वंदना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, आवास योजना और स्टैंड अप योजना जैसी योजनाएं महिलाओं को सशक्त बना रही हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मीरा सिंह, जिला अध्यक्ष बबिता पाठक ने भी अपने विचार रखे। संचालन हिना दवे ने किया, जबकि व्यवस्था की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।


