– सड़क, पानी, बिजली व सोलर पैनल सहित कई अहम मुद्दों पर दिए गए निर्देश
शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) हथौड़ा बुजुर्ग में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय सलाहकार समिति (school advisory committee) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक स्तर, भौतिक संसाधनों, बुनियादी सुविधाओं तथा अनुशासन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विद्यालय की शैक्षणिक एवं भौतिक स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 553 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं तथा विगत कई वर्षों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। साथ ही अनेक छात्र प्रथम प्रयास में ही नीट (NEET) एवं जेईई (JEE) जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफल होकर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं।
सड़क, बाउंड्री वॉल व आंतरिक सड़कों के निर्माण के निर्देश
विद्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के माध्यम से शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। विद्यालय की बाउंड्री वॉल की ऊंचाई कम होने तथा आंतरिक सड़कों की खराब स्थिति को लेकर उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया कि संबंधित कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय, नोएडा को शीघ्र भेजा जाए।
विद्यालय में मोबाइल फोन प्रतिबंध के बावजूद छात्रों द्वारा चोरी-छिपे मोबाइल लाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पहली बार मोबाइल मिलने पर अभिभावकों को नोटिस जारी किया जाए, पुनरावृत्ति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कुछ छात्रों के ओवरएज होने के मामलों पर प्रवेश के समय सतर्कता बरतने तथा आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सीय परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि विद्यालय में लगे 11 इंडिया मार्का हैंडपंपों में से केवल 5 ही कार्यरत हैं। इस पर जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत की टंकी से विद्यालय तक सीधा जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए। विद्युत समस्या को देखते हुए यूपी नेडा के माध्यम से विद्यालय में 25 किलोवाट से अधिक क्षमता के सोलर पैनल निःशुल्क लगाए जाने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विद्यालय में लगे 63 केवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 100 केवीए करने तथा अर्बन फीडर से जोड़ने के लिए यूपीपीसीएल से एस्टीमेट बनवाने के निर्देश भी दिए गए।
विद्यालय के लिंक रोड पर लगाए गए सूचना बोर्ड चोरी होने की जानकारी पर लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि अटसालिया मोड़ एवं लिंक रोड मोड़ पर दो बड़े रेडियम रिफ्लेक्टर बोर्ड मजबूती से लगाए जाएं। अभिभावकों के बैठने की सुविधा हेतु जिला पंचायत के माध्यम से शेड निर्माण तथा मुख्य गेट पर जन शौचालय निर्माण के भी निर्देश दिए गए।
लापरवाह सप्लायर होंगे ब्लैकलिस्ट
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि कुछ सप्लायर समय पर कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने ऐसे सप्लायरों को निश्चित अवधि के लिए ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कूड़ा प्रबंधन एवं मेडिकल कैंप की समस्या पर नगर निगम तथा सीएमओ प्रतिनिधि के माध्यम से नियमित कूड़ा निस्तारण कराने और त्रैमासिक मेडिकल कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
समन्वय से होगा विद्यालय का समग्र विकास
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि, हरिवंश कुमार (जिला विद्यालय निरीक्षक), शिक्षाविद के रूप में प्रो. अनुराग अग्रवाल (एसएस महाविद्यालय), परवेज हसन (प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय संख्या-2), अभिभावक प्रतिनिधि विनीत दीक्षित एवं कामना शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


