फर्रुखाबाद: आगामी GBC@5.0 (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) के लिए जनपद को निर्धारित किए गए लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी (District Magistrate) डॉ. आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के उन सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे जिनके माध्यम से विभिन्न निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप निवेश की प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा निवेशकों से संपर्क किया गया है, वे उनकी परियोजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें और यदि किसी स्तर पर कोई समस्या या बाधा है तो उसे तत्काल निस्तारित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने के लिए कई योजनाएं और नीतियां लागू की गई हैं, जिनका लाभ निवेशकों तक समय से पहुंचाया जाना चाहिए ताकि जिले में औद्योगिक माहौल और अधिक सशक्त हो सके।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी GBC@5.0 कार्यक्रम में फर्रुखाबाद जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहे, इसके लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय बनाते हुए निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य प्राप्त किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग केंद्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


