30 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

रात में प्रेमिका से मिलने पहुँचा प्रेमी, ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और पीटा

Must read

पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल, प्रेमिका परिजनों के हवाले

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): प्रेम प्रसंग (love affair) के चलते रात्रि के अंधेरे में प्रेमिका (girlfriend) से मिलने पहुँचे युवक की किस्मत उस समय दगा दे गई जब ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गाँव का है, जहाँ ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ने के बाद जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, शमशाबाद क्षेत्र के एक युवक का पड़ोस के गाँव की युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि रविवार देर रात युवती ने युवक को मिलने बुलाया। संदेह होने पर ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया, जिसके बाद प्रेमी युगल भागने लगे। कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी।

घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया, जबकि युवक को शांति भंग की कार्रवाई में जेल भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर पहले भी कई बार आपत्तियाँ जताई गई थीं, लेकिन दोनों बाज नहीं आ रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की औपचारिक जांच कर रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article