– किला बजरिया में सनसनी, आरोपी राहुल दिवाकर फरार
मैनपुरी। शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बजरिया मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती पर उसके प्रेमी ने मंदिर परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना शनिवार सुबह की है जब युवती पूजा के लिए मंदिर गई थी। अचानक हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती पर फायरिंग करने वाला युवक राहुल दिवाकर था, जो उसके मोहल्ले का ही रहने वाला बताया जा रहा है। उसने अवैध रिवॉल्वर से मंदिर में ही युवती को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। वहीं, मौका पाकर आरोपी राहुल वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि “घटना बेहद गंभीर है। युवती की हालत नाजुक है और आरोपी की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
घटना के बाद से मोहल्ले में भय का माहौल है और लोग ऐसी वारदात को लेकर आक्रोशित हैं।