लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में लोगो के लिए प्लाट, मकान व कमर्शियल बिल्डिंग खरीदना आसान होती थी लेकिन अब लोगो के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है। लखनऊ में नया डीएम सर्किल रेट (DM circle rate) करीब 10 साल के बाद जारी किया गया है। प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट को लेकर आपत्ति मांगी गई है। नई दर के तहत कृषि भूमि पर 15, व्यावसायिक भूमि पर 25 और बहुमंजिली इमारत पर 20% तक डीएम सर्किल रेट की बढ़ोतरी की गई है।
राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएम सर्किल रेट 10 वर्षों के बाद बढ़ाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नए डीएम सर्किल रेट को लेकर दरें निर्धारित कर ली गई हैं। आपत्ति दूर करने के बाद 1 अगस्त को नया डीएम सर्किल रेट लागू किया जाएगा।
डीएम सर्किल रेट को लेकर जो दरें प्रस्तावित की गई है, उससे संबंधित सुझाव आपत्ति 2 से लेकर 17 जुलाई तक दर्ज कराई जा सकती हैं। आपत्तियां निबंधन कार्यालय सहायक महान निरीक्षक निबंध के कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से दर्ज की जाएंगी। इसके साथ ऑफिशल वेबसाइट aiglko01@gmail.com पर भी आपत्ति दर्ज कराई जा सकते हैं।
लखनऊ के गोमती नगर में प्रस्तावित नए डीएम सर्किल रेट के तहत आने वाले दिनों में सबसे ज्यादा महंगी होंगी। गोमतीनगर की प्रस्तावित न्यूनतम दर 33 हजार व अधिकतम 77 हजार है। दूसरे नंबर पर महानगर में 41 से 65 हजार और तीसरे नंबर पर इंदिरा नगर का रेट 35 से 62 हजार तय की गई है।
लखनऊ की जमीनों का नया रेट लिस्ट
अंसल 35000-50000
महानगर 41000-65000
इंदिरानगर 35000-62000
गोमतीनगर 33000-77000
वृंदावन 28000-50000
एमार 35000-50000
ओमेक्स मेट्रो सिटी 20000-26000
एल्डिको शौर्य 20000-26000
कांति निकेतन हरिहरिपुर 20000-26000
एक्सला रिजार्टिको 22000-28000
एल्डिको इंटीरिया 22000-28000
अमरावती 25000-37000
पिंटल 25000-37000
ओमेगा एंक्लेव 20000-30000
विकास कालोनी 20000-30000
सिग्नेचर पार्क 20000-30000
पार्थ रिपब्लिक 20000-30000
अनंतनगर योजना 15000-18000
संतुष्टि एंक्लेव 7000-10000
शालीमार वनवर्ल्ड 50000
ओरो सिटी मड़ियांव 20500-28000
रोहित हाइट्स 20500-28000
सहारा एस्टेट 20500-28000
सहारा ग्रेस 20500-28000
जानकीपुरम योजना 35500-54000
बसंतकुंज योजना 20000-35500