फर्रुखाबाद: नगर की उत्तरी सीमा पर स्थित गौशाला माधौपुर (Gaushala Madhopur) की जमीन को दबंग भूमाफिया (land mafia) के कब्जे से छुड़वा कर जिला प्रशासन ने तहसीलदार के माध्यम से गौशाला की प्रबंध समिति को सौंप दी। गौशाला प्रबंधन की ओर से इस फोन पर बाउंड्री बाल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बताते हैं कि इस जमीन को छुड़वाने में गौशाला की प्रबंध समिति में वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।
बताते चलें कि अब से लगभग 20 वर्ष पहले लोहड़ी रोड पर स्थित एक किताबों के व्यापारी ने गौशाला माधोपुर को करीब 4:30 बीघा जमीन दान की थी लेकिन कालांतर में आए सरकारों के चलते क्षेत्रीय जात विशेष के दबंगों ने इस भूमि पर कब्जा कर लिया था जब सरकार बदली और योगी सरकार आई तो इस जमीन को भी छुड़वाने की मुहिम शुरू की गई जिसकी अगवाई डॉक्टर हरिदत्त द्विवेदीने की।
इसके अलावा प्रबंध समिति के डॉ मनोज मल्होत्रा, सुरेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार सफ्फड़ , व अन्य लोगों ने सहयोग किया। तहसीलदार बाद कानून को के जरिए फरमाइश कराई गई और भूमि को गौशाला को होना पाया गया ऐसी स्थिति में गौशाला की जमीन को दबंग के कब्जे से निकलवा कर गौशाला प्रबंधन को तहसीलदार के माध्यम से सौंप दिया गया जिससे वह भक्तों में खुशी का माहौल है।
मसाला की प्रबंध कमेटी ने जमीन पर बाउंड्री बनवाने का कार्य शुरू कर दिया ताकि दोबारा कोई दबंग गौशाला की भूमि पर कब्जा न कर सके और गौशाला में उसे शामिल किया जा सके जिससे गोवंश के रहने का स्थान और विस्तृत हो सके।