छत्रपति शिवाजी सेना ने उठाए सवाल, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
कन्नौज: Kannauj जिले में बिजली के खंभों (electric poles) की चोरी का मामला लगातार सुर्खियों में है। संगठन छत्रपति शिवाजी सेना का दावा है कि इस घटना के पुख्ता वीडियो सबूत और जानकारी समय रहते ही बिजली विभाग को उपलब्ध करा दी गई थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
संगठन ने आरोप लगाया कि सबूत मौजूद होने के बावजूद मामले को दबाया जा रहा है, जिससे विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका गहराती जा रही है। छत्रपति शिवाजी सेना ने इसे “कन्नौज में भ्रष्टाचार का चरम उदाहरण” बताते हुए गहरी नाराज़गी जताई है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर जनआंदोलन करेंगे।
जनता भी इस मामले को लेकर आक्रोशित है और सवाल उठा रही है कि जब चोरी के सबूत साफ़ मौजूद हैं, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ़ चोरी नहीं बल्कि जनता की मेहनत की कमाई से बने सरकारी ढांचे को लूटने का गंभीर अपराध है।