फर्जी जांच कर पीएमओ को भेजी रिपोर्ट, शिकायतकर्ता ने लगाए गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री से बाराबंकी में उच्च स्तरीय जांच की मांग
बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) को बाराबंकी में अफसरों और नेताओं की मिलीभगत ने पलीता लगा दिया। योजना में भ्रष्टाचार और काम में लेटलतीफी की शिकायत करने वाले मनीष मेहरोत्रा ने अब जांच कर रहे अधिकारियों पर ही बड़ा आरोप लगाया है। मनीष का कहना है कि उन्होंने 16 जून 2025 को पीएमओ को पत्र लिखकर शिकायत की थी।
पीएमओ ने मामले की जांच मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव अरविंद मोहन और जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अमित कुमार को सौंपी। लेकिन इन अधिकारियों ने मौके पर जांच किए बिना ही कागजों में हेरफेर कर पीएमओ को फर्जी रिपोर्ट भेज दी और शिकायत का निपटारा कर दिया। मनीष ने कहा, “योजना में लूट मची है।
अधिकारियों ने सच दबाने के लिए पीएमओ को गुमराह किया है।“ उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि बाराबंकी में उच्च स्तरीय टीम भेजकर भ्रष्टाचार उजागर किया जाए और फर्जी रिपोर्ट देने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।