गोंडा: थाना धानेपुर से स्थानांतरित होने के बाद प्रभारी निरीक्षक (Inspector) निर्भय नारायण सिंह का थाने के पुलिसकर्मियों व आसपास के संभ्रांत लोगों ने सोमवार को थाने पर विदाई समारोह (farewell) आयोजित करते हुए प्रभारी निरीक्षक को माला फूल के साथ का सम्मान विदा किया।
लोगों ने बताया कि आज प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह को लेकर हम लोगों की आंखों से अचानक प्रेम से आंसू छलक रहे हैं, अपने मिलनसार रवैया व क्राइम पेसे के प्रति सख्त रूख अपनाने के लिए जनपद के जाने-माने प्रभारी निरीक्षक का हम लोगों के बीच से जाना बहुत ही अखर रहा है।
धानेपुर में आपके रहते हुए हर एक व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा था और पूर्व घटित घटनाओं पर काफी विराम लगा था।