26.6 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

रोडवेज बस अड्डे के जीर्णोद्धार की पहल रंग लाई

Must read

– नगर पंचायत अध्यक्ष के पत्र पर हरकत में आया परिवहन विभाग, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया निरीक्षण

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद नगर (Shamshabad Town) के मोहल्ला गढ़ी स्थित बदहाल रोडवेज बस अड्डे (roadways bus station) का अब जल्द जीर्णोद्धार (renovate) होने जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह फारूकी की पहल पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बस अड्डे का निरीक्षण कर जल्द सुधार कराने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि वर्षों से यह बस अड्डा उपेक्षा का शिकार बना हुआ था। बरसात में जलभराव, गंदगी और अव्यवस्था के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यहां से फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, एटा, अलीगढ़ और दिल्ली के लिए प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन रोडवेज बसों की कमी के कारण लोग डग्गामार वाहनों पर निर्भर हो गए हैं।

अध्यक्ष जोया फारूकी ने 20 जून को लखनऊ मुख्यालय को पत्र भेजकर बस अड्डे के पुनर्निर्माण और नियमित बस सेवा की मांग की थी। उनके पत्र पर विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए 9 जुलाई को निरीक्षण कराया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रतिनिधि नदीम फारूकी को भरोसा दिलाया कि बस अड्डे का सुधार कर दिल्ली तक बस सेवा शुरू की जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि के प्रयासों की सराहना करते हुए बस सेवा शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article