26.8 C
Lucknow
Monday, August 25, 2025

कहानी विधा के माध्यम से बताया वृक्षारोपण का महत्व, वितरित किए पौधे

Must read

फर्रुखाबाद: रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन और समवेत फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर प्रमुख एवं पर्यावरणविद् गुंजा जैन और फाउंडेशन के संस्थापक वैभव सिंह राठौरनिवासी के नेतृत्व में एक विशेष वृक्षारोपण (tree plantation) अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत मदन मोहन कनोडिया स्कूल और एन एन ए के कॉलेज में कुल 500 पौधों का वितरण*किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस पहल को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए, बच्चों को कहानी कहने की विधा के माध्यम से वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया। कहानियों के माध्यम से यह बताया गया कि पेड़ हमारे जीवन, जलवायु और धरती के संतुलन में किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं छात्रों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया और रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की। वैभव सिंह राठौर ने कहा कि बच्चों को यदि शुरू से ही प्रकृति की रक्षा का महत्व समझाया जाए, तो वे भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ जुड़ाव पैदा करना है।”*

रिवैम्प इंडिया फाउंडेशन और समवेत ने संकल्प लिया है कि वे आगामी महीनों में फर्रुखाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इसी प्रकार और भी वृक्षारोपण व पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यह जानकारी अभिव्यंजना के समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने दी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article