बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तिरूपति विहार में बिजली निगम के सेवानिवृत्तकर्मी की पत्नी चोरी की बिजली (stolen electricity) से हाॅस्टल (hostel) संचालित कर रही थी। मामले की जानकारी पर बिजली निगम की रेड टीम को हुयी तो विजिलेंस के साथ गुरूवार षाम को छापेमारी की। टीम ने बिजली के पोल से डायरेक्ट केबल डालकर हाॅस्टल में बिजली आपूर्ति करते वीडियों बनाने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करायी है।
मुख्य अभियन्ता, बरेली ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को मिली सूचना पर गुरूवार षाम को विजिलंेस टीम क साथ तिरूपति विहार, इज्जतनगर में छापेमारी की गयी। यहां बिजली निगम से सेवानिवृत्त स्व. जेबी सक्सेना की पत्नी सुधा सक्सेना द्वारा बिजली के पोल से डायरेक्ट थ्री फेस की केबल डालकर अपने घर में तथा अपने घर से एक सिंगल फेज केबल सेे दूसरी ओर कार्नर परिसर में संचालित हाॅस्टल में बिजली आपूर्ति कर रखी थी।
इसकी वीडियों बनाने के बाद मामले में बिजली चोरी देखी गयी तो यहां कुल दो लाख 23 हजार 70 हजार रूपये का असेसमेंट व 20 हजार रूपये समन कुल दो लाख 43 हजार 70 रूपये बिजली चोरी का जुर्माना निर्धारित किया गया। डाॅयरेक्ट हाॅस्टल में विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर सुधा सक्सेना के विरूद्ध एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।


