शमसाबाद (फर्रुखाबाद): शमसाबाद विद्युत उपकेंद्र से संचालित हाई टेंशन विद्युत लाइन (high tension) का तार टूटने से ग्राम किसरोली (Kisroli village) के घरों में अंधेरा छा गया। ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात लगभग 2 बजे ठंडी कुइयां और किसरोली के बीच हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे पूरे क्षेत्र की आपूर्ति ठप्प हो गई।
सुबह सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पेट्रोलिंग की और टूटा तार जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। कर्मचारी नानकराम ने बताया कि तार टूटने की जानकारी रात में ही मिल गई थी, लेकिन सुबह तक व्यवस्था बहाल की जा सकी।