नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर लोगो की धड़कन (heartbeat) बढ़ गई जब दूसरे दिन भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कई शहरों में शुक्रवार की शाम करीब 7:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसे एक दिन पहले यानी बीते गुरुवार को दिल्ली-हरियाणा और यूपी में सुबह के वक्त करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इस दौरान लोग घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में भी इसके तेज झटके महसूस किए गए हैं। हरियाणा के झज्जर में आज शाम करीब 7:49 बजे भारतीय समयानुसार रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इस हफ्ते दूसरी बार राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और इसका अक्षांश 28.68 डिग्री उत्तर तथा देशांतर 76.72 डिग्री पूर्व था। इससे पहले गुरुवार सुबह 9:04 बजे भी झज्जर के पास रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका प्रभाव दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, पानीपत और मेरठ तक महसूस किया गया था।