– आवास विकास कॉलोनी में फैली गंदगी, दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ा
फर्रुखाबाद। शहर की पाश कॉलोनियों में शुमार आवास विकास कॉलोनी में फैली गंदगी और जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर नगर पालिका के सफाई अभियान की हकीकत को उजागर कर रहे हैं। इस कॉलोनी में न तो नियमित कूड़ा उठाव हो रहा है और न ही नालियों की सफाई की जा रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
कॉलोनी के अंदर खाली पड़े प्लॉटों को अब अस्थायी कूड़ाघर बना दिया गया है। लोग वहां कूड़ा डाल जाते हैं, जिससे गंदगी के साथ दुर्गंध का माहौल बन गया है। मच्छर और मक्खियों की भरमार से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
क्षेत्र की नालियों की हालत भी खस्ताहाल है। उनमें महीनों से कूड़ा जमा है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही। कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे डेंगू, मलेरिया, और अन्य संक्रामक रोग फैलने की आशंका है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कुछ निवासी कूड़ा खुले में फेंक देते हैं, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है। नगर पालिका की ओर से जनजागरूकता अभियान भी नहीं चलाया गया है, जबकि यह जरूरी है कि लोग स्वच्छता के नियमों का पालन करें।
प्रशासन से की साफ-सफाई की मांग
आवास विकास कॉलोनी के निवासियों ने नगरपालिका व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द क्षेत्र में सफाई करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह स्थिति और भयावह हो सकती है।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद अभी तक नगरपालिका की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर हों।