25 C
Lucknow
Thursday, November 20, 2025

नहीं सुधार पा रहा क्रिश्चियन कॉलेज के सामने लगा हैंड पंप

Must read

फर्रुखाबाद: लम्बे अर्से से क्रिश्चियन इंटर कॉलेज (Christian College) के सामने खराब पड़ा इंडिया मार्का हैंडपंप (hand pump) अनेक बार शिकायत के बाद भी सुधारा नहीं गया है। सार्वजनिक स्थान पर नल खराब होने के कारण राहगीरों और छात्रों को दिक्कत हो रही है। यहीं के बबलू दुकानदार ने बताया कि नल काफी समय से से खराब पड़ा है । वह शिकायती पत्र भी दे चुके हैं।

बबलू ने बताया कि सभासद धर्मेंद्र कनौजिया को भी अवगत कराया लेकिन यह हैंड पंप सही नहीं कराया गया । बताते चलें कि पास में ही विश्वकर्मा मंदिर है जहां सुबह शाम भक्तों का आना जाना रहता है।

शहर में इस प्रकार का एक हैंडपंप नहीं है कई और कई स्थानों पर ऐसे हैंडपंप लगे हुए हैं जो सिर्फ सफेद हाथी बन खड़े हैं उनमें पानी आता ही नहीं जिस कारण से लोगों को पर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है कई इंडियामार्का हैंडपंप पसे हैं जिनकी रिपेयल़रिहोनी है शिकायत के बावजूद भी रिव्यू नहीं कराया गया लोगों में आक्रोश का कारण बन रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article