शक के चलते प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद आरोपी ने किया सरेंडर
अमरोहा। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में प्रेमी ने शक के चलते अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी स्वयं औद्योगिक चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
घटना सोमवार को थाना गजरौला क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी गेस्ट हाउस संचालक है, जिसने अपनी प्रेमिका को वहां बुलाया था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने तमंचे से प्रेमिका को गोली मार दी।
हत्या के बाद आरोपी घबराकर औद्योगिक चौकी पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका हरिद्वार की रहने वाली थी, जबकि आरोपी अमरोहा जिले के बछरायूं थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस प्रेमिका की पहचान और वारदात के पीछे की असली वजह का पता लगाने में जुटी है।
गेस्ट हाउस औद्योगिक चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।