न्यायमूर्ति समेत वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी ने की पुस्तक की सराहना
यूथ इंडिया समाचार
फर्रुखाबाद: मेजर एस डी सिंह विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा आयोजित विधि प्रहरी ग्रंथ (book Vidhi Prahari) के विमोचन एवं लोकार्पण समारोह (launch ceremony) में कानूनी और शैक्षणिक क्षेत्र की गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव, इलाहाबाद उच्च न्यायालय , जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज कुमार, जनपद न्यायाधीश फर्रुखाबाद और विनय कुमार, तृतीय जनपद न्यायाधीश हाथरस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनार सिंह कुलाधिपति मेजर एस डी सिंह विश्वविद्यालय ने की। समारोह का संचालन लॉ फैकल्टी के डीन डॉ राजपाल सिंह ने अत्यंत सुंदर और प्रभावशाली शब्दों में किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस ग्रंथ के संपादक जवाहर सिंह गंगवार, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन हैं। विधि प्रहरी पुस्तक को कानूनी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण और पठनीय माना जा रहा है। यह ग्रंथ न केवल विधि के जटिल विषयों को सरल और समझने योग्य भाषा में प्रस्तुत करता है, बल्कि वर्तमान कानूनी परिवेश में प्रैक्टिकल मार्गदर्शन और मूल्यवान दृष्टिकोण भी देता है।समारोह में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी घनश्याम शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बाजपेई, पूर्व सचिव नरेश सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रताप सिंह, डॉ रामकृष्ण राजपूत, शिवम मोहन कटियार, मंगल गंगवार, राहुल गंगवार, रामसनेही यादव मुन्ना, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजकुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।विधि प्रहरी ग्रंथ का यह विमोचन न केवल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिप्रेक्ष्य में बल्कि कानूनी शिक्षा और साहित्यिक योगदान के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। इस पुस्तक को विधि विद्यार्थियों, अधिवक्ताओं और शोधकर्ताओं के लिए अमूल्य संसाधन के रूप में देखा जा रहा है।