श्रद्धा-भक्ति के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया पुण्य लाभ
कंपिल (फर्रुखाबाद): जैन धर्म के 13वें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ के चार कल्याणकों की साक्षी रही पावन तीर्थ नगरी कंपिल में स्थित भगवान विमलनाथ (Lord Vimalnath) दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को भव्य वार्षिक रथयात्रा (Rath Yatra) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री 1008 विमलनाथ दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
प्रातःकाल से चले धार्मिक अनुष्ठान
श्री कंपिल जी वार्षिक रथयात्रा समिति के प्रचार मंत्री पं. कमल कुमार जैन ने बताया कि रथयात्रा के अवसर पर प्रातः 7 बजे से धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इस दौरान श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, पूजा-अर्चना, भगवान विमलनाथ का संगीतमय विधान, ध्वजारोहण, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन जैसे कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराए गए। अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
धार्मिक कार्यक्रमों के उपरांत सभा आयोजित की गई, जिसके बाद भगवान विमलनाथ की भव्य रथयात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई। रथयात्रा में भगवान की प्रतिमा को उठाने हेतु इंद्र, कुबेर आदि सारथियों के लिए भक्तों द्वारा दान की बोलियां लगाई गईं। ऊंची बोली लगाने वाले श्रद्धालुओं को चांदी की पालकी कंधे पर उठाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जैन ध्वजों से सजा नगर
रथयात्रा में जैन ध्वजों से सजी गाड़ियां शामिल रहीं। चांदी की पालकी पर विराजमान भगवान विमलनाथ की आकर्षक प्रतिमा के आगे-आगे श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचते-गाते चल रहे थे, जिससे पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
सायंकालीन भक्ति कार्यक्रम
रथयात्रा के पश्चात सायंकाल भक्ति संगीत एवं सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों जैन धर्मावलंबियों ने भगवान विमलनाथ के दर्शन कर रथयात्रा में सहभागिता निभाई।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी नितिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। रथयात्रा के दौरान दिगंबर जैन कमेटी के अध्यक्ष पुष्पराज जैन, सुशील जैन, पवन कुमार जैन, सर्वेश कुमार जैन, सुधीर जैन, अनुज जैन, राहुल जैन, संजय जैन, अनुराग जैन, आशीष जैन, कुलदीप सैनी, अंकुर जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।


