28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

प्रधान से नहीं संभल रही गांव की कमान जिम्मेदार भी नहीं दे रहे ध्यान

Must read

मोहम्मदी खीरी: मोहम्मदी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिलावरपुर (Gram Panchayat Dilawarpur) के मजरा शिव नगरा के मुख्य मार्ग पर दलदल होने से ग्रामीण व राहगीरों का निकलना दुश्वार हो रहा है शिवनगरा की मुख्य सड़क शिवनगरा,हरिहरपुर, पकरिया, Fatehabad गोमती नदी उच्चवा आश्रम व सिरसा आश्रम शहीद कई स्थानों को जोड़ने वाला यह मुख्य सड़क है।

इस सड़क से रोजाना दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने के लिए इसी दलदल से निकलने पर विवश होना पड़ता है इस रास्ते को सही करने के लिए ग्राम प्रधान कबीर से कई बार कहा गया ब्लॉक के अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया इस समस्या को देखते हुए गांव के ही विकास बाजपेई ने संदर्भ संख्या 92 51 53 000 6067 1 मुख्यमंत्री जनसुनवाई पर शिकायत ऑनलाइन कराई थी शिकायत करने के बाद मौके पर आकर दो-चार लोगों से पूछताछ करके मामले को खाना पूर्ति कर दी गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया।

यह समस्या जस की तस अभी भी बनी हुई है लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है यह मुख्य मार्ग जिसको सही करने के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं वही खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार से मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया शिकायतकर्ताओं के आधार पर मौके पर टीम भेज कर समस्या का समाधान कराया गया जिसका फोटो संलग्न है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article