लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल (Governor) आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज राजभवन, लखनऊ से एक गौरवपूर्ण तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का आयोजन किया गया। यह पैदल यात्रा राजभवन के मुख्य भवन के पास स्थित पोर्च से आरंभ होकर गेट नंबर 2, बन्दरिया बाग चौराहा, प्रेरणा स्थल, एनेक्सी भवन होते हुए राजभवन के प्रवेश द्वार संख्या 08 से होकर पुनः राजभवन पोर्च पर आकर संपन्न हुई।
इस तिरंगा यात्रा में राजभवन के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” एवं “वीर सैनिक अमर रहें” जैसे देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
यह आयोजन एकता, अखंडता एवं देशभक्ति की भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त करता है। यह विदित हो कि देश में हुए आतंकवादी हमलों के विरुद्ध राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देने हेतु देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।