30 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

पलिया बूँचपुर की समस्याओं पर सरकार ने लिया संज्ञान

Must read

– मंत्री आशीष पटेल ने डीएम कन्नौज को भेजा पत्र, समस्याओं के समाधान के निर्देश।

अनुराग तिवारी,

कन्नौज : ग्राम पंचायत पलिया बूँचपुर (Palia Boonchpur) की वर्षों से उपेक्षित जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीणों की उम्मीदों को अब बल मिला है। हाल ही में क्षेत्र की समाजसेविका प्रतिभा स्वराज्य मिश्रा (Social worker Pratibha Swarajya Mishra) द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा एवं उप्र उपयोगिता मामलों के मंत्री श्री आशीष पटेल को सौंपे गए ज्ञापन पर अब आधिकारिक संज्ञान ले लिया गया है।

मंत्री पटेल ने दिनांक 02 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी कन्नौज को एक औपचारिक पत्र जारी कर उक्त ज्ञापन का अवलोकन कराते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि:

“पलिया बूँचपुर ग्राम पंचायत में उल्लिखित जनहित की समस्याओं के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए।”

मंत्री के पत्र की प्रति समाजसेविका प्रतिभा मिश्रा को भी अवगत कराते हुए सूचित किया गया है कि शासन स्तर पर उनके प्रयासों को गंभीरता से लिया गया है। इस पत्र में जिलाधिकारी से अपील की गई है कि गांव की प्रमुख बुनियादी समस्याओं — जैसे सड़क, श्मशान मार्ग, संपर्क गलियों आदि को शीघ्रता से हल कराने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए।

पत्र की प्रति प्राप्त होने के बाद श्रीमती प्रतिभा स्वराज्य मिश्रा ने मंत्री आशीष पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—

 

“हम ग्रामीण महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों की समस्याओं को शासन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब मंत्री जी द्वारा संज्ञान लेना हमारे संघर्ष को सार्थक दिशा देगा। हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करेगा।”

ज्ञात हो कि 2 जुलाई को सौंपे गए मांग पत्र में ग्राम पंचायत की कई वर्षों से लंबित समस्याओं को उठाया गया था, जिनमें मुख्यत 600 मीटर सीसी रोड का निर्माण, 200 मीटर संपर्क मार्गों की मरम्मत, श्मशान घाट तक शव वाहन के लिए 300 मीटर पक्का रास्ता, गांव की गलियों में जल निकासी व आवागमन की सुविधा, महिलाओं, वृद्धों और बच्चों के लिए सुरक्षित सड़क मार्ग शामिल थे।

सरकारी संज्ञान के इस पत्र से पलिया बूँचपुर के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगों को नई ऊर्जा मिली है। अब सबकी निगाहें जिलाधिकारी कन्नौज पर टिकी हैं कि वह इस पत्र के अनुरूप कितनी शीघ्रता और गंभीरता से कार्यवाही कराते हैं। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार आगे बढ़ा, तो आने वाले दिनों में गांव की तस्वीर बदल सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article