18 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

सरकार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर रही, दूषित पानी पीने से जा रही जान: राहुल गांधी

Must read

इंदौर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को मध्य प्रदेश सरकार और अन्य सरकारों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन न करने का आरोप लगाते हुए तीखा प्रहार किया। दूषित पानी (contaminated water) पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिलने के बाद भागीरथपुरा में प्रेस से संक्षिप्त बातचीत के दौरान, राहुल गांधी ने कहा, स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना और प्रदूषण कम करना सरकार की जिम्मेदारी है। मैं प्रभावित लोगों से मिला। वे हमारे साथ हैं। उनके परिवारों में मौतें हुईं और लोग बीमार पड़े।

गांधी ने कहा कि स्मार्ट सिटी देश को देने का वादा किया गया था। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, यह स्मार्ट सिटी का नया मॉडल है। यहां पीने योग्य पानी नहीं है। लोगों को धमकाया जा रहा है। पानी पीने से लोगों की मौत हो रही है। यह शहरी मॉडल है। यह सिर्फ इंदौर में ही नहीं, बल्कि अन्य शहरों में भी हो रहा है। सरकार अपना काम नहीं कर रही है। सरकार में कोई न कोई इसके लिए जिम्मेदार है।

सरकार को कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मुआवजा दिया जाना चाहिए क्योंकि यह मुद्दा सरकार की लापरवाही से पैदा हुआ है। दिखावे के लिए ऊपरी तौर पर कुछ उपाय किए गए हैं। मीडिया की चकाचौंध और देश का ध्यान होने के कारण यह कुछ दिनों तक तो चलेगा। उन्होंने आगे कहा, मैं जनता का समर्थन करने आया हूं। मुझे रोका नहीं गया। मैं विपक्ष का नेता हूं और यह मेरा दायित्व है। यह राजनीति नहीं है। मैं उनकी समस्या उठाने आया हूं। यह मेरा दायित्व है। अगर आप इसे राजनीति कहना चाहते हैं तो कह सकते हैं। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article