– उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की भूमिका सराहनीय,
– स्वयं सहायता समूह बन रहे सशक्तिकरण के केंद्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण (women empowerment) के लिए अभूतपूर्व (unprecedented) व उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह (SHGs) महिला सशक्तिकरण के सशक्त केंद्र बनकर उभर रहे हैं और सरकार इनके उत्पादों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिला स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे प्रयास उत्कृष्ट और प्रेरणादायक हैं। सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समूहों की महिलाएं अब समाज में सशक्त पहचान बना चुकी हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और पंचायती व्यवस्था जैसे क्षेत्रों में समूहों द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। देश के हर जिले और गांव में आज स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे रही हैं।
मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाए। जब समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप उत्पाद तैयार होंगे तो उनकी बिक्री भी स्वतः बढ़ेगी। इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग हर स्तर पर सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, “महिलाएं जो काम करती हैं, उसमें सफलता सुनिश्चित होती है। सरकार उनके सहयोग के लिए हर समय तत्पर है।” उन्होंने विश्वास जताया कि समूह स्वावलंबी तो होंगे ही, साथ ही विकास की नई ऊँचाइयों को भी स्पर्श करेंगे।


