फर्रुखाबाद: लोको दरगाह पर पहुंचे पटना दरगाह के सज्जादा नशीन सैय्यद शाह शमीमुद्दीन अहमद ने कहा कि सरकारों की मदरसों (madrasas) को लेकर मंशा साफ नहीं है। सरकार (government) कहती तो है कि मदरसों का आधुनिकीकरण करेंगे। लेकिन किसी मदरसे में आज तक कम्प्यूटर और शिक्षक नहीं दिए है। आल इंडिया उलेमा मशायक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन शाह अम्मार अहमद अहमदी रुदौली शरीफ ने भी अपनी बात रखी।
सूफ़ी फहीम उर्फ राजा, मौलाना शोएब आतीर मदारी, मिन्हाज उर्फ लवली, फहीम उर्फ राजू, हाजी वसीम जमा, मोहसिन साबरी, अनवर खान, हाजी शाहनवाज, उमर खान, मुबीन खान साबरी, अंसार साबरी, प्रवीन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवम् , रफत हुसैन व मुहम्मद हनीफ उर्फ बबलू भाई, आदि मौजूद रहे|