फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पल्ला (Mohalla Palla), Railway Road पर सोमवार को दिनदहाड़े दबंगई का खौफनाक नज़ारा देखने को मिला। मामूली विवाद के बाद करीब एक दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक को सरेबाज़ार दौड़ा-दौड़ाकर पीटा (beat up)। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर दबंगों ने युवक को बीच सड़क पर पकड़ लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए युवक भागने लगा, लेकिन दबंगों ने उसे दौड़ाकर गिरा दिया और उसके सिर पर डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया।
घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। घायल युवक को आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय सड़क पर भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन दबंगों के खौफ के चलते किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस वारदात ने एक बार फिर शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।