15 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

युवतियों ने मारपीट का आरोप लगाकर किया हंगामा, रोडवेज चौकी पर पुलिस से धक्का-मुक्की

Must read

– चार हिरासत में, मोबाइल गायब करने का भी आरोप

फर्रुखाबाद: बुधवार को रोडवेज बस अड्डा चौकी (Roadways Bus Stand Chowki) पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब संदिग्ध समझकर पकड़े गए युवक-युवती का मामला बढ़ते-बढ़ते हंगामे और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। युवती ने पुलिस पर बिना महिला पुलिस (women police) की मौजूदगी में मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

जानकारी के अनुसार कादरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे पर पुलिस ने एक युवक के साथ मौजूद युवती को संदिग्ध प्रतीत होने पर हिरासत में लिया और चौकी लाया। चौकी के भीतर ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई। इसी दौरान चौकी का गेट क्षतिग्रस्त होने की भी बात सामने आई है।

हंगामे के बीच युवती ने फोन कर अपनी सहेली को मौके पर बुला लिया। सहेली के पहुंचते ही उसने घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया, जिस पर पुलिस से उसकी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने सहेली का मोबाइल फोन छीन लिया। युवती का आरोप है कि पुलिस ने महिला पुलिस के बिना उनके साथ मारपीट की, जो कानूनन गलत है।

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने महिला पुलिस को बुलाया। इसी बीच पकड़ी गई युवती की मां भी मौके पर पहुंच गईं। कुछ देर बाद कपिल कुमार (थानाध्यक्ष कादरी गेट) तथा रक्षा सिंह (महिला थानाध्यक्ष) मौके पर पहुंचे। इसके बाद युवती, उसकी सहेली और पकड़े गए युवक सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया।

थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि युवक-युवती संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़े गए थे। पूछताछ के दौरान वे विवाद करने लगे, जिससे स्थिति बिगड़ी। उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि महिला पुलिस मौके पर मौजूद थी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article