30.8 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

Must read

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मृतका निशा सिंह (उम्र 33 वर्ष), जो कि नेकपुर चौरासी की निवासी थीं और जिनकी शादी अमित सिंह निवासी जल्लापुर, थाना मोहम्मदाबाद से हुई थी, को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया (Burned alive after pouring petrol on him) गया। इस वीभत्स हमले में गंभीर रूप से झुलसी युवती की इलाज के दौरान मौत (died) हो गई।

मृतका के पिता बलराम सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी गांव झिझुकी ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 6 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे उनकी बेटी दवाई लेने के लिए घर से दरियायगंज गई थी। वह अपनी माँ से मिलने भी जा रही थी। इसी दौरान उन्हें डॉ. धीरेंद्र सिंह चौहान निवासी दरियायगंज ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी जली हुई अवस्था में मिली है।

बलराम सिंह जब मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों से पता चला कि दीपक पुत्र मुन्ना सिंह निवासी जैतपुर अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कुंदन गणेशपुर स्कूल के पीछे बाग के किनारे निशा पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी निशा को तुरंत एंबुलेंस द्वारा राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे सेफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतका अपने पीछे 11 वर्षीय बेटा रूद्र सिंह और 9 वर्षीय बेटा सौर्य सिंह को छोड़ गई है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला है।थानाध्यक्ष राजेश राय ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article