15 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

नगर पंचायत शमशाबाद में जनरेटर लाइन व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, अंधेरे में डूबता नगर

Must read

फर्रुखाबाद: नगर पंचायत शमशाबाद (Shamshabad Nagar Panchayat) में जनरेटर (generator) से संचालित स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। आरोप है कि नगर पंचायत की चेयरमैन जो़हा शाह फारूकी के पति नदीम अहमद फारूकी के निर्देशन में लाइनमैनों को निर्देश देकर अधिकांश जनरेटर लाइनों को सीधे बिजली लाइन से जोड़ दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही शाम ढलती है, पूरा नगर अंधेरे में डूब जाता है। बिजली आने पर ही कुछ जगहों पर लाइटें जलती हैं, जबकि जनरेटर से चलने वाली निर्धारित स्ट्रीट लाइटें निष्क्रिय पड़ी रहती हैं। इससे राहगीरों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जनरेटर तेल चोरी के गंभीर आरोप

सबसे गंभीर आरोप जनरेटर के डीज़ल/तेल की चोरी को लेकर लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनरेटर का तेल नियमित रूप से निकाला जा रहा है और इस कथित चोरी में नदीम अहमद फारूकी के अलावा नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। आरोप यह भी है कि चोरी से प्राप्त धन का आपस में बंदरबांट किया जाता है।

तय समय, फिर भी अंधेरा

नगर पंचायत के नियमों के अनुसार जनरेटर लाइट का संचालन शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक होना चाहिए, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। निर्धारित समय में लाइटें न जलने से नगरवासियों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच, जनरेटर ईंधन की ऑडिट, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को तत्काल बहाल करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जन आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article