कोंच ब्लॉक के कुदरा बुजुर्ग गांव की घटना, वीडियो वायरल
कोंच,जालौन। कोंच ब्लॉक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी एक बार फिर सामने आई है। श्मशान घाट न होने के कारण ग्रामीणों को सड़क किनारे शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा। यह हृदयविदारक दृश्य देखकर हर कोई व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वयारल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला कोंच ब्लॉक के कुदरा बुजुर्ग गांव का है। यहां बुधवार सुबह गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग लालाराम का निधन हो गया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए गांव में उपयुक्त स्थान की तलाश करते रहे, लेकिन गांव में श्मशान न होने और निर्धारित स्थल पर बारिश का पानी भरे होने के कारण चिता सजाना संभव नहीं था।
खेतों और अन्य अस्थायी स्थानों पर भी बरसात की वजह से अंतिम संस्कार कर पाना मुश्किल था। मजबूरी में ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर शव का अंतिम संस्कार सड़क किनारे ही कर दिया। परंपरागत विधि से की गई यह रस्म देखते ही देखते पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। इस दौरान आवागमन भी प्रभावित हुआ।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे खुले में चिता जलाई जा रही है और आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण खड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन से श्मशान भूमि की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।वही मामले को लेकर कोंच विकास खंड अधिकारी गिरवर प्रसाद वर्मा का कहना है कि गाँव में शमशान घाट बनवाने क़े लिए जगह न होने क़े कारण गाँव क़े लोगों नें एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया है मामले की जानकारी मिली है इसको लेकर ग्राम विकास अधिकारी आकांशा सिंह को मौक़े पर भेजा है जाँच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी