33.5 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

कातिलाना हमले ने लिया खूनी रंग, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने साथियों संग दबंग के घर में घुस कर दौड़ा दौड़ा कर पीटा , मुकदमा दर्ज

Must read

– आरोपी अपना दल एस जिलाध्यक्ष जितेंद्र कटियार रिंकू जान बचा पानी भरे मक्के के खेत से भागे
– बीते आठ दिन पूर्व रिंकू ने अपने माफिया साथियों संग सौरभ कटियार पर कराया था कातिलाना हमला
– खुले गुंडाराज को लेकर आम जनता मे गुस्से का उबाल
– स्थानीय विधायक नागेंद्र सिंह कर रहे थे माफिया के गुर्गों का संरक्षण

फर्रुखाबाद (कमालगंज)। बीते दिनों कुख्यात माफिया रामेश्वर सिंह यादव सुबोध यादव और अनुपम दुबे के गुर्गों द्वारा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गैस एजेंसी मालिक पर रंगदारी न देने पर किए गए कतिलाना हमले के बाद उनका भाजपा विधायक द्वारा संरक्षण होने से नाराज लोगों में गुस्से की लहर के चलते शनिवार पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उनके साथियों ने हमला करने वाले दबंग आरोपी युवक के घर घुसकर उसकी जमकर बुरी तरह पीटा और सत्ता संरक्षण में खुलेआम गुंडई का जवाब देने का ऐलान किया इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है माफिया के गुर्गों का फिर शुरू हुए आतंक का यह परिणाम तब सामने आया जब जीरो टॉलरेंस वाली सरकार के दौरान पुरानी सरकार के गुंडों का फिर से आतंक खुलेआम शुरू हो गया और उन्हें सत्ता का पोषण मिलने लगा।

थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब गांव निवासी निर्दोष कटियार पुत्र स्व. हरिनंदन लाल कटियार के घर पर दोपहर के समय चार गाड़ियों में सवार होकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में फरियादी के साथ जमकर मारपीट की गई और उसकी पत्नी को भी पीटा गया। फरियादी ने सौरभ कटियार सहित कई नामजद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले, गाली-गलौज, धमकी और अवैध रूप से घर में घुसने की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 मई 2025 की दोपहर करीब 3:10 बजे निर्दोष कटियार के घर बीबीपुर गांव में अचानक चार गाड़ियों से कुछ लोग आ धमके। इनमें एक फार्च्यूनर (UP76M5529), एक स्कॉर्पियो (UP76AP9909), एक थार और एक XUV 300 शामिल थीं। इन गाड़ियों से उतरकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कटियार पुत्र स्व. महेश चंद्र कटियार निवासी जहानगंज, कटियार हॉस्पिटल के मालिक डॉ. भानु कटियार, विशाल कटियार रानू लंबरदार निवासी धनसुआ, नरजीत कटियार मलेरिया अधिकारी, निवासी टिल्ला मसेनी और कुछ अन्य लोग फरियादी के घर के सामने पहुंचे और मां-बहन की गालियां देने लगे।

फरियादी ने जब विरोध किया, तो सभी आरोपी मारपीट करने के इरादे से उसके पीछे दौड़े। जान बचाने के लिए निर्दोष कटियार घर के अंदर भागा, लेकिन आरोपी घर में घुस आए और लात-घूंसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। फरियादी की पत्नी पूनम कटियार जब अपने बच्चों के साथ बीच-बचाव करने आई, तो सौरभ कटियार ने पिस्टल निकाल ली और महिला को भी गालियां देते हुए धक्का-मुक्की करने लगा।

FIR में यह भी उल्लेख है कि सौरभ कटियार ने जान से मारने की धमकी देते हुए खुलेआम पिस्टल लहराई, जिससे घर में मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए। हमले के बाद आरोपी फरियादी की कार समेत सभी गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए। हालांकि, इस पूरी घटना की तस्वीरें व फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गईं।

पुलिस को दी गई तत्काल सूचना

घटना के बाद फरियादी ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। SHO द्वारा मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली गई और 18 मई को फरियादी की लिखित तहरीर पर मामला दर्ज किया गया।

आम जनमानस में सुलग रही गुस्से की आग

माफिया के गुर्गों द्वारा खुलेआम शुरू किए गए आतंक को लेकर इलाके में आम जनमानस में मौजूदा जिम्मेदारों के खिलाफ गुस्से की आज घधक रही है ।संभ्रांत लोगों ने कहा कि जिन लोगों का पूर्व की सरकारों में के दौरान माफिया के संरक्षण में खुला आतंक था बीजेपी सरकार में भी जब वही लोग गुंडे और आतंक फैलाएंगे तो फिर सरकार में भी न्याय की उम्मीद कहां बची अब आम जनता को अपनी सुरक्षा ऐसे ही करनी होगी क्योंकि कानून के जिम्मेदार जब गुरो का संरक्षण करेंगे तो जनता को कैसे न्याय मांगेगा? लोगों ने स्थानीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा माफिया रामेश्वर सिंह के गुर्गों को संरक्षण देने पर कड़ी नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री से मामला संज्ञान लेने की अपील की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article