28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

कटरी क्षेत्र के दलदल में फंसी गाय को वन विभाग ने बचाया

Must read

– वन दरोगा राकेश तिवारी की टीम ने जोखिम उठाकर दिखाई संवेदनशीलता
– ग्रामीणों ने की प्रशंसा

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): गंगा कटरी (Ganga Katri) क्षेत्र में रविवार को एक सराहनीय मानवीय उदाहरण सामने आया जब गहरे दलदल में फंसी एक आवारा गाय (cow) को वन विभाग (forest department) की टीम ने जोखिम उठाकर सकुशल बाहर निकाला। यह रेस्क्यू अभियान वन दरोगा राकेश तिवारी के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें टीम के दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने मिलकर घंटों तक प्रयास कर गाय की जान बचाई।

शमशाबाद कटरी क्षेत्र में इन दिनों सैकड़ों की संख्या में आवारा गोवंश का जमावड़ा है, जिससे खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं। इसी बीच रविवार को एक गाय गहरे दलदल में फंस गई और घंटों तक निकलने का प्रयास करती रही। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग को इसकी सूचना दी।

वन दरोगा राकेश तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने बिना समय गंवाए दलदल में उतरकर गाय को बचाने का प्रयास शुरू किया। दलदल में फंसी गाय को बाहर निकालना बेहद जोखिम भरा था, लेकिन टीम ने साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अंततः गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में सत्येंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रिंकू, नदीम, फहीम, जागेश्वर, राकेश कुमार, मनोज कुमार, देवेंद्र, रामू, सोहेल भाई, सचिन मौजूद रहे। गाय की जान बचाने वाले इस अभियान के बाद ग्रामीणों और पशु प्रेमियों ने वन विभाग की जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि आज के दौर में ऐसी संवेदनशीलता और तत्परता बहुत कम देखने को मिलती है। रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने वाले ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के प्रति आभार जताया।

रेस्क्यू के बाद वन दरोगा राकेश तिवारी ने कहा, “जब हमें गाय के फंसे होने की सूचना मिली, तो हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन चलाया। यह सिर्फ हमारा दायित्व नहीं था, बल्कि एक संवेदनशील जिम्मेदारी भी थी जिसे हमने पूरी निष्ठा से निभाया। गौरतलब है कि गंगा कटरी क्षेत्र में आए दिन अन्य क्षेत्रों से आवारा गोवंश छोड़ा जा रहा है। इससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और किसान रात-दिन खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इन पशुओं को गोशालाओं में भेजने की व्यवस्था करे, जिससे पशुओं की जान भी सुरक्षित रहे और किसानों की मेहनत भी नष्ट न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article