23 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

खत्म हुआ कमालगंज में झंडा विवाद

Must read

कमालगंज: Kamalganj कस्बे में बीते कुछ दिनों से दो समुदायों के बीच अपने-अपने धर्म का झंडा (flag) लगाने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। हालात को देखते हुए मंगलवार को थाना अध्यक्ष राजीव कुमार की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी धर्म की आस्था को ठेस न पहुंचे और युवा वर्ग को आवेश में आकर किसी प्रकार का विवाद पैदा करने से रोका जाए। थाना अध्यक्ष ने कहा कि आपसी भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

गणेश सेवा समिति के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र ने कहा कि कमालगंज में वर्षों से हिंदू-मुस्लिम मिलकर त्योहार मनाते आ रहे हैं और इस बार भी पूरा सहयोग रहेगा। वहीं मौलाना मोबिन ने कहा कि कमालगंज हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शेखपुरा में लगने वाले उर्स मेले में 80 प्रतिशत हिंदू ही लड्डू बनाते हैं, वहीं गणेश विसर्जन के दौरान मुस्लिम समाज के लोग शरबत वितरण करते हैं।

इस अवसर पर गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता, अनुभव गुप्ता, सौरभ चौरसिया, गौरव गुप्ता, ग़ालिब मियां, मौलाना अब्दुल मुबीन नूरी, रानू फारूखी, वसीम फारूखी, रियाज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article