फर्रुखाबाद। सोमवार की सुबह आई पहली बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दी, लेकिन नगर की बदहाल नालियों और सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल दी।
बारिश से गली-मोहल्लों में जलभराव हो गया। तलैया मोहल्ला, जलबाग कूंचा, आढ़तियान मोहल्ला, सराय टंकी के पास, स्टेट बैंक, आवास विकास रोड और बस स्टैंड के सामने पानी भरा रहा।
बारिश शुरू होते ही एक महिला की खुशी देखने लायक थी, जिसने छत पर जाकर नृत्य कर खुशी का इज़हार किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बच्चों ने भी बारिश का आनंद लेते हुए जलभराव में डुबकी लगाई। लेकिन दूसरी ओर, नगर पालिका की लचर व्यवस्था के कारण घंटों तक जलभराव बना रहा, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगरवासियों ने नगर पालिका से मांग की है कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था की जाए, जिससे आगामी बारिशों में लोगों को राहत मिल सके।