सेंट जेवियर स्कूल के पास सरकारी प्लॉट में जमा गोबर बना बीमारियों का कारण, नगर पालिका बेपरवाह
फर्रुखाबाद: सरकार (Government) भले ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान (Communicable disease control campaign) चला रही हो, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही के चलते आवास विकास कॉलोनी (Awas Vikas Colony) इसका मजाक बनकर रह गई है। यहां सेंट जेवियर स्कूल के पास स्थित एक सरकारी प्लॉट में वर्षों से गोबर और कूड़े का ढेर जमा है, जो स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द और बीमारियों का घर बन गया है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका और संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। अभियान के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है, जबकि जमीन पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। राहुल पाल, अंकित पाल, पवन मिश्रा, संजय मिश्रा और सोनू पाल जैसे क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि वे कई बार नगर पालिका और प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्लॉट में नियमित रूप से गोबर फेंका जाता है, और बारिश के मौसम में यह बदबू व संक्रमण का कारण बनता है।
कई जगहों पर नाले बंद पड़े हैं, जिनसे गंदा पानी सड़क पर बहता है, और वही कूड़े के ढेरों में मिलकर संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे रहा है। बावजूद इसके नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर आकर भी अनदेखी कर चले जाते हैं। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई, तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, बीमारियों की स्थिति उत्पन्न होने पर नगर पालिका जिम्मेदार होगी।