– सरकारी नाले की भी कब्ज़ा की ज़मीन
– तहसीलदार सदर बोले गहनता से होगी जाँच
पूर्व प्रधान और दबंगों ने मंदिर के चारों ओर खींची अवैध बाड़, तहसीलदार बोले– होगी कड़ी कार्रवाई
फर्रुखाबाद: जहानगंज थाना क्षेत्र के गाँव पतौजा मे सपा के पूर्व विधायक (former SP MLA) से जुड़े दवंग गुर्गों ने सरकारी नाला समेत हनुमान मंदिर (Hanuman temple) के चारों ओर की ग्राम समाज की करोड़ों की बेशकीमती जमीन को हड़प लिया। मंदिर के ठीक पास फैली करीब 800 मीटर लंबी सरकारी ज़मीन को दबंगों ने अपने कब्ज़े में लेकर मंदिर को चारों ओर से घेर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह खेल पूर्व प्रधान मोहम्मद कमल उर्फ़ राजू और उसके खास सहयोगी आशु उस्मानी की रहनुमाई में रचा गया। सबसे पहले सरकारी नाले की करीब सात मीटर चौड़ी ज़मीन वर्ग विशेष के लोगों को घिरवाई गई। इसमें मोहम्मद महफूज, मोहम्मद उरूज, मोहम्मद फयूज और आले हसन जैसे नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मौजूदा प्रधान आशीष वर्मा ने भी मोटी रकम लेकर इन कब्ज़ेदारों को संरक्षण दिया।
वहीं, मोहम्मद फयूज का बेटा शाहरुख पहले से ही बलात्कार के मामले में वांछित बताया जा रहा है। इसके अलावा हनुमान मंदिर के दोनों तरफ की करीब 800 मीटर लंबी ज़मीन को मोहम्मद अनवर और बामढ़ीम शमीम ने कब्ज़ा कर लिया। मंदिर बीच में फंस गया है और श्रद्धालुओं की आवाजाही तक प्रभावित हो रही है।
ग्रामवासियों की शिकायत पर तहसीलदार सदर सनी कनौजिया ने कहा, “घटनास्थल की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है। अवैध कब्ज़े की पुष्टि होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
मामले ने तूल पकड़ लिया है और जिलाधिकारी ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है। ग्रामीणों में गुस्सा है कि सपा से जुड़े वर्ग विशेष के दबंगों ने धार्मिक स्थल के सम्मान तक को नहीं बख्शा और प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी ज़मीन पर डाका डाल दिया।