25 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

प्रेमी संग भागी बेटी से परिजनों ने तोड़ा नाता, जीवित लड़की का होगा शोक सभा

Must read

ललितपुर: यूपी के Lalitpur के विकास खण्ड मड़ावरा में अपने प्रेमी (lover) के साथ भागी बेटी (daughter) के परिजनों ने उससे न केवल नाता तोड़ा बल्कि उसको मृत घोषित कर दिया है। परिजनों ने उसका श्राद्ध करने की तारीख तय कर दी है। कोतवाली मड़ावरा निवासी शीलचंद्र जैन ने आगामी तारीख 12 अगस्त मंगलवार को शोक सभा आयोजित कर समाज एवं रिश्ते दारो शोक पत्र बांट कर सभी को आमंत्रित किया।

विकास खण्ड व कोतवाली मड़ावरा के रहने वाले शीलचंद्र जैन मुख्य बाजार में दुकान चलाते हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बीटा है। उनकी दूसरे नंबर की बेटी सोनम जैन का शहर के रहने वाले एक युवक से प्रेम हो गया और बीती 26 जुलाई को वह अपने घर वालो को धोखा देकर प्रेमी संग भाग गई। 30 जुलाई को सोनम ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली इसके बाद 05 अगस्त को उसने प्रेमी के साथ विवाह बंधन का प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

परिजनों ने जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल प्रमाण पत्र देखा तो सोनम से नाता तोड़ने का निर्णय लेते हुए एक शोक पत्र प्रसारित कर दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि शीलचंद्र जैन गौंना वालों की द्वितीय पुत्री सोनम जैन का दिनांक 30 जुलाई दिन बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया है। मृतक सोनम की शोकसभा का कार्यक्रम 12 अगस्त 2025 को सुबह 09 बजे होगा। यह शोक पत्र उन्होंने रिश्तेदारों, मित्रों को बांटा और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। युवती के भाई प्रभात जैन ने कहा कि घर वालों को बिना बताए भागकर शादी करने वालों को संदेश देने के लिए उनके परिवार ने यह सहासिक निर्णय लिया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article