32.9 C
Lucknow
Tuesday, July 22, 2025

मालगाड़ी का इंजन चलते हुए आगे निकल गया और पीछे छूट गए डिब्बे

Must read

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। मुरादाबाद से सीतापुर जा रही एक मालगाड़ी (goods train) सोमवार को दलपतपुर स्टेशन के आगे चमरौआ रेलवे फाटक संख्या 410 के पास तकनीकी खराबी आने से डिब्बे (coaches) चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गए। शुक्र है कि जिस समय डिब्बे अलग हुए उस दौरान ट्रैक पर कोई अन्य ट्रेन मौजूद नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दलपतपुर स्टेशन के आगे चमरौआ रेलवे फाटक संख्या 410 के पास मुरादाबाद से सीतापुर जा रही एक मालगाड़ी अचानक तकनीकी खराबी आने से डिब्बे चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गए। चालक और गार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। खबर लगते ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया।

इस घटना के चलते रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। शुक्र है कि, जिस समय डिब्बे अलग हुए थे ट्रैक पर उस समय कोई अन्य ट्रेन मौजूद नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल रेलवे विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, मालगाड़ी का इंजन चलते हुए आगे निकल गया और डिब्बे ट्रैक पर ही छूट गए, इस मामले को लेकर स्थानीय लोग व यात्रियों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। चालक और गार्ड की सतर्कता से तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया, जिसके बाद रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article