26 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

सेठ नारायणदास गली में विधुत विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन

Must read

– प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के निर्देश के बाद नेहरू रोड क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

फर्रुखाबाद। प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के सख्त निर्देशों के बाद फर्रुखाबाद के नेहरू रोड स्थित सेठ नारायणदास गली में बिजली विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे समय से यहां लटकते खतरनाक तार जानलेवा बन चुके थे, जिससे आमजन में भय व्याप्त था।

अभियंता ब्रजमोहन सिंह की निगरानी में विभाग की टीम ने त्वरित एक्शन लिया। केबिल बॉक्स लगाए जा रहे हैं और नई लाइनें जोड़ी जा रही हैं। कार्य अभी भी प्रगति पर है।

इस क्षेत्र में वर्षों से खुले तार और अवैध कटिया कनेक्शन आम बात हो गई थी। मीटर रीडिंग से लेकर रीडर तक के स्तर पर गड़बड़ियों की शिकायतें मिलती रही हैं। अब देखना यह है कि क्या विभाग इन अवैध कनेक्शनों पर सख्ती से कार्रवाई करेगा? कार्रवाई के चलते आज सुबह से बिजली आपूर्ति बंद रही, जिससे स्थानीय लोग कुछ समय के लिए परेशान दिखे।

यह गली मुख्य बाजार नेहरू रोड पर स्थित है और यहीं स्थित है भगवान शिव का चमत्कारी 550 साल पुराना मंदिर, जिसे गुप्ता कंपाउंड मंदिर कहा जाता है।

सावन के महीने में यहां सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, जिससे इस इलाके की महत्ता और भी बढ़ जाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article