शमसाबाद (फर्रुखाबाद): कई दिनों से झुके हुए पोल के कारण आशंका जताई जा रही थी और आखिरकार रविवार देर रात ग्राम कुइयाखेड़ा (Kuiyakheda village) में एलटी लाइन का विद्युत पोल (electric pole) टूट गया। इससे पूरे गांव की आपूर्ति बाधित हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश कुमार मिश्रा के घर के पास लगा पोल कई दिनों से झुका हुआ था। विभाग को सूचना भी दी गई थी। विभाग ने पोल तो बदलवा दिया, लेकिन बंच केबल नहीं चढ़ाई गई थी।
रविवार की रात रिमझिम बारिश के बीच अचानक पोल टूट गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई लेकिन दर्जनों घरों में अंधेरा छा गया। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।