मुंबई: सिनेमाघरों में इस वक्त रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने पूरी तरह से लाइमलाइट (Limelight) अपने नाम कर रखी है। साल के आखिरी महीने में रिलीज हुई कई फिल्मों के बीच ‘धुरंधर’ दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी बीच कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (Kis Kisko Pyaar Karoon) भी सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपेक्षाओं के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
साल 2015 में रिलीज हुई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल के तौर पर आई इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, रिलीज के पहले दिन ही यह साफ हो गया था कि फिल्म की शुरुआत सुस्त रहने वाली है। फिल्म 12 दिसंबर, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ओपनिंग डे पर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने महज 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कपिल शर्मा जैसे लोकप्रिय कॉमेडियन की मौजूदगी के बावजूद पहले दिन का कलेक्शन निराशाजनक माना गया। दर्शकों की सीमित मौजूदगी ने फिल्म की कमजोर शुरुआत को साफ जाहिर कर दिया।
हालांकि, शनिवार को फिल्म के कारोबार में हल्की बढ़त देखने को मिली। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने करीब 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड का फायदा मिलने के बावजूद यह आंकड़ा भी फिल्म के बजट के हिसाब से मजबूत नहीं माना जा रहा है।
रविवार को तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर से मामूली उछाल दर्ज किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने 2.64 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 6.99 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
तीन दिनों की कुल कमाई पर नजर डालें तो फिल्म की हालत अभी भी कमजोर ही नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को करीब 35 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। ऐसे में शुरुआती वीकेंड का कलेक्शन फिल्म के लिए राहत भरा नहीं कहा जा सकता।
अब फिल्म की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। वीकडेज में फिल्म की कमाई किस तरह रहती है, इस पर ही इसका भविष्य निर्भर करेगा। अगर सोमवार से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आती है, तो इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना मुश्किल हो सकता है।
फिल्म की कमजोर कमाई के पीछे एक बड़ी वजह ‘धुरंधर’ का जबरदस्त प्रदर्शन भी माना जा रहा है। रणवीर सिंह की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है और 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। वीकेंड पर ‘धुरंधर’ के शानदार कलेक्शन का सीधा असर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ पर पड़ा है, जिसके चलते कपिल शर्मा की फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम होती दिख रही है।


